उत्तराखंड के जस्टिस ने गुरुद्वारा साहिब मे टेका मत्था ddnewsportal.com

उत्तराखंड के जस्टिस ने गुरुद्वारा साहिब मे टेका मत्था ddnewsportal.com

उत्तराखंड के जस्टिस ने गुरुद्वारा साहिब मे टेका मत्था 

प्रशासन और रोटरी पांवटा ने किया स्वागत, प्रबंधक कमेटी ने सिरोपा व किरपाण भेंट कर दिया सम्मान, अब हिमाचल उच्च न्यायालय मे देंगे बतौर चीफ जस्टिस सेवाएं 

उत्तराखंड के जस्टिस रवि मलिमथ का हिमाचल पंहुचने पर पांवटा साहिब मे स्वागत किया गया। यहां पर उन्होंने परिवार सहित गुरूद्वारा साहिब मे मत्था टेक हुए सुख शांति की कामना की। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविन्द सिंह मरवाह व रोटरी के सदस्यों द्वारा उनका वह उनकी

धर्मपत्नी का शाॅल भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान गुरुदारा श्री पांवटा साहिब के प्रधान सरदार हरभजन सिंह द्वारा उनको सिरोपा व किरपाण भेंट कर उनका सम्मान किया। बता दें कि जस्टिस रवि मलिमथ उत्तखण्ड से हिमाचल में ट्रांसफर होकर आये है और आज यानि गुरुवार को शिमला में चीफ जस्टिस की शपथ लेंगे। इस दौरान उत्तराखंड से शिमला जाते हुए पांवटा साहिब में रुके व गुरुद्वारा पांवटा साहिब में शीश नवाया। इस दौरान एडिशनल डिस्टिक एन्ड सेशन जज जसवंत ठाकुर, एडिशनल सीजीएम पांवटा विजय लक्ष्मी, हाई कोर्ट रजिस्ट्रार जर्नल वीरेंद्र सिंह, सिरमौर के उपायुक्त डाॅ आरके परुथी, एसपी सिरमौर खुशहाल चंद, रोटरी के सस्दय रोटेरियन गुरप्रीत सिंह,  रोटेरियन इंदरदीप भाटिया आदि भी मौजूद रहे।